
दीपक एक जलाना साथी!!सघन कालिमा जाल बिछाए
द्वार-देहरी नज़र न आएघर की राह दिखाना साथी!
दीपक एक जलाना साथीघर औ' बाहर लीप-पोतकर
कोने-आंतर झाड़-झूड़करमन का मैल छुड़ाना साथी!
दीपक एक जलाना साथी!!एक हमारा, एक तुम्हारादीप जले,
चमके चौबारामिल-जुल पर्व मनाना साथी!दीपक एक जलाना साथी!!
आ सकता है कोई झोंका क्योंकि हवा को किसने रोका?
दोनों हाथ लगाना साथी!दीपक एक जलाना साथी!
( photograph by Dear Rohit's friend and poem sent by Dear Rakesh Jain)
No comments:
Post a Comment